Search

ट्रेनों के ठहराव की मांग पर बरवाडीह में सामाजिक संगठनों ने एक घंटे तक रोका परिचालन

Latehar: धनबाद-बरवाडीह रूट यानी सीआईसी सेक्शन पर ट्रेन परिचालन शुरू होने के बावजूद बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से बरवाडीह प्रखंड और आस-पास के गांवों के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. इन दिनों कई सामाजिक संगठन लगातार">http://lagatar.in">लगातार

ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर हर स्तर पर विरोध जता रहे है.

एक घंटे तक ठप रहा परिचालन

स्थानीय लोगों के आक्रोश के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष पहुंचकर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन लाइन को जाम करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. विरोध की वजह से करीब एक घंटे तक रेलवे परिचालन ठप रहा. इस दौरान रेल प्रशासन को मालगाड़ी के साथ जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को मंगरा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/corona-investigation-rate-reduced-in-jharkhand-now-investigation-will-be-done-for-rs-400/10190/">झारखंड

में कोरोना जांच दर घटा, अब 400 रुपए में होगी जांच

प्रदर्शनकारियों और आरपीएफ के बीच हल्की झड़प

विरोध प्रदर्शन के दौरान बरवाडीह स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाबल और प्रदर्शनकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई. इधर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा मंडल डीआरएम समेत अन्य आला अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समस्या से अवगत कराया. सांकेतिक धरना प्रदर्शन के साथ लिखित मांग पत्र देने के बाद प्रदर्शन करते हुए लोग रेलवे ट्रैक से हटे. साथ ही साथ प्रदर्शनकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इन 15 दिनों में बरवाडीह में प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे. इसे भी देखें- बताते चलें कि बरवाडीह रेलवे स्टेशन इस रूट की प्रमुख स्टेशनों में से एक है. यहां से कई  पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. बावजूद रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण बरवाडीह स्टेशन पर कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है. जिससे बरवाडीह प्रखंड सहित आसपास के इलाकों जैसे महुआडांड, गारू, छिपादोहर समेत अन्य जगहों से पहुंचने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Follow us on WhatsApp